चिरई रहती जे हम मयरिया गायक रवींद्र सिंह ज्योति के गाने पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
महराजगंज,संकल्प सवेरा।श्री इच्छा पूर्ति शिव मंदिर साईं धाम डेल्हुपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन के बाद भजन संध्या व महाप्रसाद का वितरण किया गया।भजन संध्या में पहुँचे अंतरराष्ट्रीय जौनपुर की माटी के सुप्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ज्योति,पारुल नन्दा, रेनू यादव स्वागत आयोजक टीम द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
गायक रवींद्र सिंह ज्योति ने शिव जी के मंदिर में हाजिरी लगाते हुए बसा–बसा भोले बाबा हमार नगरी से शुरू किया।चिरई रहती जे हम मयरिया,बैरी मिले है मैया लेकिन घाती यार न मिले,मयरिया कवने करनवा सहित शिव भजन देवी पचरा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।गायिका पारुल नन्दा ने गणेश वंदना बम बम बोल रहा है काशी सहित गायिका रेनू यादव ने देवी पचरा सोहर आदि गानों पर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
म्यूजिक टीम में गीतकार राणा सिंह,पंकज राय, सिकन्दर, शंकर वर्मा,रवि,रिंकू राणा, रमन व अमित सागर ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार दुबे एवं स्वामी श्याम जी महराज द्वारा ज्योति जी को अंग वस्त्र एवं भगवान श्री परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत और सम्मान किया जिसमें अमित पाण्डेय, श्याम मिश्र, पंकज उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, नागेंद्र मिश्रा, धीरज चौबे प्रधान, जगदीश उपाध्याय राजकमल मिश्र, रमेश मिश्रा, भैया लाल उपाध्याय, निलेश मिश्र,
राम पांडे उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के बाद आयोजक टीम के चन्दन तिवारी, अमरपाल तिवारी,पप्पू यादव, रमाकान्त तिवारी, कृष्ण कुमार निगम,अरुण, रामपाल,राकेश पाठक, नितिन यादव ने सभी कलाकारों व आए हुए श्रोताओं का आभार प्रकट किया।पुजारी दयाशंकर तिवारी व शिवशंकर तिवारी द्वारा विधिविधान से पूजन अर्चन कर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।