जौनपुर । लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल मण्डल 321-ई, की चतुर्थ कैबिनेट मीटिंग जौनपुर स्थित मण्डल सचिवालय से ऑन-लाइन गवर्नर डॉ क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिससे मण्डल के क्लबों के कार्यों की समीक्षा किया गया।ध्वज वंदना सोना बैंकर ने किया। लोगों का स्वागत रीजन चेयरपर्सन शत्रु्घन मौर्य ने किया।
कैबिनेट सचिव सै मो मुस्तफा ने मण्डल के लायन्स क्लबों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की रिपोर्ट रखी तथा बताया कि मण्डल के क्लबों द्वारा 11720 सर्विस एक्टिविटीज के माध्यम से चौव्वालिस लाख इकतिस हज़ार तीन सौ तिरपन रूपये व्यय करतें हुए लगभग 60 लाख चौव्वालिस हज़ार पांच सौ इकतीस लोगों को सेवा पहुंचाई गई। कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने आय व्यय का ब्यौरा रखा। गवर्नर डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब सदैव सेवा कार्य करने में आगे रहता है लेकिन कोविड 19 में सभी लायन्स क्लबों ने इतना बढ़-चढ़ कर सेवा कार्य किया,जिसकी जितनी भी सराहना किया जाय कम है। एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ जगदीश गुलाटी,निर्वाचित गवर्नर डा.आर के एस चौहान,वाइस गवर्नर चैतन्य पांड्या पूर्व गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी,मकुंद लाल टंडन,दीपक अग्रवाल,कुवर बी एम सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।












