लायंस क्लब क्षितिज ने गुरुजनों का किया सम्मान
संकल्प सवेरा जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकजनों का सम्मान समारोह राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य कैप्टन (डा.) अखिलेश्वर शुक्ला की उपस्थिति में संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि, संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह, चेयरपर्सन चेतना साहू, अर्चना सिंह प्रधानाचार्य ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। सचिव प्रदीप सिंह व विष्णु सहाय ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी ने किया। इस दौरान शिक्षक संतोष कुमार पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर, डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज वत्स, डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त रीडर डा.धनंजय सिंह का माल्यार्पण व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन ने कहा कि लायंस क्लब समाज एवं मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन (डा.) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में शिक्षक ही राष्ट्र को सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है।
समारोह में डा. मनोज वत्स ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि आज देश के नौजवानों में राष्ट्र प्रेम, समाजसेवा का बोध कराने का जुनून संकल्पित कार्य सिर्फ शिक्षकजनों के द्वारा ही सम्भव हो सकता है। शिक्षक एक अबोध बालक का मार्गदर्शन कर उसके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। संचालन संजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर देवेश जी वैश्य, संजय कुमार जायसवाल, डॉ. चन्दन नाथ गुप्ता, सुनील जायसवाल आदि उपस्थित रहे। सचिव प्रदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।












