संकल्प सवेरा काशी। वाराणसी के सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर (धमेख स्तूप) परिसर में प्रक्षेपित होने वाले भगवान बुद्ध के जीवन वृत्तांत पर आधारित लाइट एंड साउंड शो शुक्रवार से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। संक्रमण के चलते अभी 50 दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। शो शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।
टिकट शाम छह बजे से मिलेगा। प्रवेश टिकट उत्तर प्रदेश पर्यटन सहायता बूथ सारनाथ से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बीते वर्ष पुरातात्विक खंडहर परिसर में 7 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन हुआ था।