भगवान राम के जीवन से बमिलती है सीख – ज्ञानप्रकाश
जौनपुर ,संकल्प सवेरा। भगवान राम के जीवन सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए। भाई-भाई, पिता-पुत्र, पति-पत्नी आदि के बीच कैसा व्यवहार करना चाहिए, यह राम के चरित्र उक्त बातें समाजसेवी में देखने को एवं उद्योग पति ज्ञान प्रकाश सिंह ने आदर्श रामलीला समिति जमालपुर- मदारपुर में आयोजित द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंचन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी भ्रम भर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने धैर्य नहीं खोया। जिस माता के केभी ने उन्हें वनवास दिया उन्हें ही वे सबसे अधिक मानते थे। श्री सिंह ने कहा कि वे इस क्षेत्र की जनता को अपनी समाजसेवा से लाभान्वित करेंगे
साथ ही उन्होंने आगामी १ नवम्बर से बी०आर०यीः इण्टर कालेज के परिसर में होने वाली राम-कथा में भाग लेने हेतु लोगों से आग्रह किया। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डा० प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राम सिंगार शुक्क्त गदैक्ला, टी०डी० इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा० वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी भीमसेन सिंह आदि को सम्मानिर किया गया। ॐ समिति द्वारा अंगवस्ल एवं स्मृति- चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।