संकल्प सवेरा जौनपुर। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी अपना श्रद्धांजलि चक्र सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के माध्यम से पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उसी कड़ी में जिला समाजवादी पार्टी ने का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे जिसमे महासचिव हिसामुद्दीन शाह,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी उपाध्यक्ष शकील अहमद, ,उनके आवास जजेस कॉलोनी जौनपुर पहुंचकर शोक संम्बेदन व्यक्त किया
जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा ओम प्रकाश श्रीवास्तव जन्मजात समाजवादी विचारधारा के थे जन मानस के दिल से उनकी यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती उनका योगदान जौनपुर के विकास में सराहनीय रहा है वह लगातार समाज के हर वर्ग को लेकर साथ चलने का काम किया है
आज उनके निधन से जौनपुर जनपद ने अपना एक बहुत बड़ा समाजवादी नेता खोने का काम किया है जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है उनके विचार और कर्मों से जनता के प्रति हमेशा समर्थित समर्पित भाव रखते थे साथ मे मुख्य रूप से प्रदीप यादव बाबा,आशीफ शाह,महेश यादव, जेपी यादव आदि लोग मौजूद रहे
 
	    	 
                                












