वकील ने छपवाया अनोखा शादी का कार्ड, लोग बोले- शादी का कार्ड है या कानूनी नोटिस?
सुयश मिश्रा की रिपोर्ट
संकल्प सवेरा भोपाल शादी एक ऐसा दिन होता है जो सभी के लिए काफी खास होता है। सभी लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा करने का प्रयास करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वकील की शादी का कार्ड चर्चा में है। क्योंकि यह किसी शादी का कार्ड कम, कोर्ट का नोटिस ज्यादा लग रहा है! साथ ही, इसकी भाषा और डिजाइन दोनों बड़े ही ‘कानूनी’ है। इस कार्ड पर लिखा है, ‘नोटिस ऑफ वेडिंग रिसेप्शन’।
भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत विवाह बंधन में बंध रहे हैं। और हां, कार्ड में हिंदू विवाह अधिनियम 1995 का भी जिक्र है। इंटरनेट की पब्लिक को यह कार्ड काफी अनोखा लगा। कार्ड में न्याय के तराजू के दोनों तरफ में दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखा है। इसमें बगल में ब्यूटीफुल कोर्ट ऑफ लाइफ भी लिखा है। यह तराजू दोनों की लाफ में समानता को दर्शाने के लिए भी है।
कार्ड को लेकर दूल्हे अजय शर्मा का कहना है कि उन्होंने अक्सर देखा है कि लोग शादी के कार्ड को पूरी तरह ठीक से नहीं पढ़ते हैं। वह बस तारीख और वैन्यू देखते हैं। ऐसे में मैंने सोचा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे लोग अंत तक मेरी शादी के कार्ड को पढ़ें।
इस तरह के कार्ड के आइडिया पर उनके परिवार वाले भी काफी हैरान थे। जब उन्होंने इस कार्ड के देखा तो मुस्कुराने लगे। इसके बाद जब कार्ड वायरल हो गया तो मेरे पिता जी के पास कई अजनबियों के भी फोन आने लगे। क्योंकि कार्ड पर उनका ही नंबर दर्ज था। हर कोई इस कार्ड के लिए उनकी तारीफ कर रहा था। अजय कहते हैं कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह कार्ड इतना वायरल हो जाएगा।












