प्रधानमंत्री शहरी आवास के लिए 18 फरवरी तक आवेदन जमा करने का अन्तिम मौका:-
Jaunpur . जो भी शहरी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु अभी तक किसी कारणवश आवेदन करने से वंचित रह गये हैं, वे लोग डूडा कार्यालय जौनपुर से आवेदन फार्म प्राप्त कर उसमें वांछित अभिलेख जैसे-स्वयं का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन कागजात एवं परिवार के किसी एक सदस्य का और आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर तथा एक पासपोर्ट फोटोग्राफ आवेदन फार्म पर चस्पा कर दिनांक 18 फरवरी 2021 तक प्रत्येक दशा में डूडा कार्यालय जौनपुर में जमा कर सकते हैं, बशर्ते आवेदक के नाम भारत में कहीं भी पक्का मकान नही होना चाहिए और उसकी वार्षिक आय तीन लाख से अधिक न हो। परियोजना अधिकारी, डूडा जौनपुर ने बताया कि यह वंचित आवेदकों के लिए अन्तिम मौका है, इसके बाद सिर्फ स्वीकृत आवासों पर तीव्रता से कार्य होगा। उन्होंने बताया कि सूडा निदेशालय से अविलम्ब नये आवासों की डी0पी0आर0 भेजे जाने का पत्र सोमवार को प्राप्त हुआ है। वंचित आवेदकों से दिनांक 18 फरवरी 2021 तक आवेदन लेने के बाद उनकी पात्रता का सर्वे व सत्यापन का कार्य कराकर पात्र लाभार्थियों का डी0पी0आर0 स्वीकृति हेतु सूडा लखनऊ को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति को मकान बनाने के लिए रू0 2.50 लाख योजनान्तर्गत मिलेगी। आवास निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए अवशेष धनराशि लाभार्थी को स्वयं अपने पास से लगानी होगी। धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में तीन किस्तों में अवमुक्त की जायेगी।












