भूमाफिया ने रिटायर्ड जेलर की जमीन पर किया कब्जा,डीएम से लगाई गुहार
सिद्धार्थनगर,संकल्प सवेरा।एक तरफ जहां योगी सरकार भूमाफियाओं पर बुलडोजर चलाकर उनका गुरुर तोड़ने में लगी है तो वही सिद्धार्थनगर में रिटायर्ड जेलर की पैतृक जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है,चार साल से भूमाफिया के कब्जे से जमीन वापस पाने में लगे रिटायर्ड जेलर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्रक देकर जमीन वापस करने की गुहार लगाई है। 70 वर्ष नगेन्द्र नाथ पाठक ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर बताया कि वे राजपत्रित अधिकारी जेलर पद से सेवानिवृत हुए है,वयोवृद्ध हो चुके है,उन्होंने बताया कि उनके पिता व अन्य भाई भी सरकारी सेवाओं में रहे हैं।
सरकारी विभागों में रहने के कारण सेवाकाल में लगातार बाहर रहने के कारण मेरी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जेदारों व भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है।जिसको खाली करवाने का काफी प्रयास किया गया किंतु हारकर अपनी जमीन को वापस पाने के लिये मुझे एसडीएम बांसी के न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी कि मेरी जमीन मुझे वापस मिल सके।मेरी पैतृक जमीन का मुकदमा वर्ष 2020 से एसडीएम. न्यायालय बांसी में विचाराधीन है।
वर्ष 2020 से अब तक चार एसडीएम रह चुके हैं। पूर्व एसडीएम. श्री जगप्रवेश (I.A.S.) जी ने वर्ष 2021 में जमीन की पैमाइश भी करा चुके थे। लेकिन जमीन की चौड़ाई स्पष्ट नहीं हो पाई थीं. क्योंकि बगल में तालाब था,आश्चर्यजनक की उक्त तालाब के काफी हिस्से पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था।
वर्ष 2021 में तालाब की पैमाइश भी हो चुका है, परन्तु तहसीलदार बांसी के कार्यालय में लंबित है।उन्होंने बताया जबकि
पूर्व एसडीएम. श्री जगप्रवेश जी ने मुकदमे का फैसला 13.04.2022 को एकपक्षीय हमारे पक्ष में कर चुके हैं।किंतु उनके स्थानांतरण के पश्चात आये श्री प्रमोद कुमार एसडीएम जी ने एक वर्ष तक केवल तारीख ही फ़ाइल में अंकित करते रहे और स्थानांतरित होकर चले गये।
उक्त पश्चात अभी तक कोई सार्थक कार्यवाही के स्थान पर केवल खानापूर्ति ही हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि 36 साल विभागीय सेवा करके वापस आने पर अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिये मुझे इस वृद्धावस्था में सालों से केवल फाइलों में उलझाकर चक्कर लगवाया जा रहा है।
उन्होंने निवेदन किया कि मेरी उम्र को दृष्टिगत रखते हुए मेरे साथ हो रहे अन्याय पर समुचित कार्यवाही करवाते हुए मुझे मेरी जमीन वापस दिलवाने की कृपा करें।