बेलांव में एक दुकान सील, देवकली के एक दुकान के लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति
केराकत। जौनपुर
ओवर रेटिंग और मिलावटी तथा नकली खाद की शिकायत को लेकर भूमि संरक्षण अधिकारी शाशिकेश सिंह और एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक ने बुधवार को केराकत तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में स्थित खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक ने बताया कि बेलाव बाजार में स्थित अंजनी मौर्या की दुकान सील की गई है। तथा देवकली में पप्पू गुप्ता की दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए संस्तुति की गई है। इसके अलावा अनेक दुकानों से गुणवत्ता जांच के लिए नमूना लिया गया है।
खाद की दुकानों पर अचानक छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। किसानों की शिकायत है कि खाद विक्रेता यूरिया के निर्धारित दाम 280 रुपए प्रति बोरी की जगह साढ़े तीन सौ रुपए प्रति बोरी वसूल रहे हैं। अनेक किसानों की यह भी शिकायत है कि नकली उर्वरक बेचा जा रहा है।












