सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा ललही छठ की पूजा – सीओ
बदलापुर,संकल्प सवेरा । लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर शांति व्यवस्था एवं घाटों की साफ सफाई का बुधवार को सीओ प्रतिमा वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने पुलिस बल के साथ भलुआही स्थित पोखरा का निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन सीमा सिंह के प्रतिनिधि वैभव सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान घाट की साफ सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी रही।
इसी क्रम में सीओ वर्मा ने सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिव मन्दिर के पास वाले पोखरे को देखा जहां बिल्कुल साफ सफाई नहीं थी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी को फोन कर पोखरे की तत्काल साफ सफाई करने को कहां। सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि इस बार लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा सीसीटीवी कैमरा की जद में मनाया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर महिला व पुरुष पुलिस की सादे वर्दी में तैनाती होगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों जैसे कोतवाली बदलापुर, सिंगरामऊ ,
महराजगंज तथा थाना सुजानगंज को निर्देशित किया गया है। घाटों के इर्द-गिर्द निगरानी के लिए लोकल इन्टेलिजेंस यूनिट को भी एलर्ट किया गया है। उन्होंने आराजक तत्वों को चेताया है कि घाटों पर श्रद्धालुओं के साथ यदि कोई हरकत करते पाया गया तो वह सीधे जेल की सलाखों में होगा।