जौनपुर। जिले का निवासी तबला वादन में प्रदेश अपनी अलग पहचान बनाई है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से तबला मे शोध कर रहे इस कलाकार को उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया ।जिससे लोगों ने घर पहुंच कर बधाई दिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से तबला मे शोध करने वाले अवधेश यादव करंजाकला के खम्भौरा गांव निवासी मुन्नीलाल यादव के छोटे पुत्र हैं। इसके पूर्व तबला मे जेआरएफ में सफलता पाने के बाद पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से तबला मे शोध से भी जुड़ गए। देश के विभिन्न प्रदेशों में अपना कौशल दिखाने वाले अवधेश का उत्तर प्रदेश व लखनऊ महोत्सव में चयन हुआ। जिसमें उन्होंने अपने को बेहतर कलाकार साबित करने में सफल रहे। सफलता पाने पर दोनों मंच पर अवधेश को सम्मानित किया गया। 
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डॉ नरेंद्रदेव पाठक अवधेश के गाइड है। जिन्होंने कहा कि तबला में अवधेश का एक मझे कलाकार है। भविष्य में इनसे बड़ी उम्मीद है। जिले व प्रदेश मे अपने हुनर को लोहा मनवा चुके है।
बता दें कि यूपी लखनऊ महोत्सव में तबला में अपना जौहर दिखाने वाले अवधेश को पार्षद कमलेश सिंह,पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी सफलता हासिल करने पर प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर गांव में लोगों ने अवधेश के परिवार में पहुंचकर बधाई दी। अवधेश के बड़े भाई कवि संतोष कुमार ने कहा कि भाई निश्चित ही एक दिन देश में तबला में अपना जौहर का प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करेगा।












