दूरदर्शन पर जलवा बिखेरेगा जौनपुर का लाल अवधेश पाठक”मधुर”
संकल्प सवेरा, जौनपुर के लिए गर्व की बात है कि जौनपुर की मिट्टी की खुशबू लिए, दूरदर्शन उत्तरप्रदेश से शनिवार और रविवार रात्रि 9बजे से प्रसारित होने वाले लोकप्रिय और चर्चित शो “लोक रंग, सुरों के संग” में जौनपुर के लोकगायक, टी सीरीज के प्रसिद्ध लोक गायक अवधेश पाठक”मधुर” अपनी गायकी से जलवा बिखेरेंगे…..
अवधेश पाठक मधुर, “चुनरिया ओढ़ के”अमर गायक राकेश पाठक मधुर के अनुज हैं और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए साफ सुथरे लोकगीत और देवी गीतों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है …..
बातचीत में मधुर जी ने बताया कि जौनपुर पर आधारित लोकगीत और भ्रूण हत्या पर आधारित लोकगीत की शूटिंग और रिकॉर्डिंग हो चुकी है और जल्दी ही प्रसारण की तिथि घोषित होगी….