जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुरनद्दी गांव में सोमवार की रात पुलिस कॉन्स्टेबल के घर से लाखों का माल उड़ा दिया। छत के रास्ते घुसे चोरों ने आलमारी तोड़कर नकदी जेवरात पर हाथ साफ किया। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी हुई। मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही थी।
रामपुर नद्दी गांव निवासी भीमसेन सिंह यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। उनकी तैनाती लखनऊ में हैं।
सोमवार की रात परिवार के सदस्य अपने अपने कमरे में सोए थे। आधी रात में छत के रास्ते चोर घर में घुस गए। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी आभूषण को समेटकर फरार हो गए। सुबह नींद खुलने पर घरवालों को चोरी की जानकारी हुई।
गृहस्वामी के मुताबिक करीब तीस हजार रुपये नकद और पांच लाख के आभूषण चोरी हुए हैं। भीमसेन सिंह के पुत्र गांव के बीडीसी सदस्य भी हैं। एक साल पहले ही शादी हुई थी। चोरी हुए ज्यादातर गहने शादी के ही हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।












