नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप का किया गया पूजन
संकल्प सवेरा जौनपुर विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में वृहस्पतिवार की शाम मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप का पूजन अर्चन करके आरती की गई। मां दुर्गा के इस स्वरूप के बारे में कहा जाता है कि देवी ने अपने इसी स्वरूप से पिंड से ब्रह्मांड तक का सृजन किया है। पंडाल के पुरोहित रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि देवी के इस स्वरूप के पूजन से न सिर्फ रोग शोक का हरण हो जाता है बल्कि यश बल और धन में वृद्धि होती है।
ये देवी अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न हो जाती हैं। मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ से अधिक उनमें एकाग्रता से मन लगाकर समर्पित भाव से ध्यान लगाना चाहिए। मां कुष्मांडा को लाल रंग के पुष्प जैसे गुड़हल या गुलाब चढ़ाना चाहिए । दैहिक,दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति के लिए मां की आराधना को जरिया माना जाता है। बामी में मूर्ति स्थापना के दिन से ही श्रद्धालु मां दुर्गा की आरती एवं पूजा अर्चना कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि इस पूजा पंडाल के प्रबंधन का कार्य नव दुर्गा पूजा समिति की ओर से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग गांव वालों की तरफ से किया गया है












