कृष्णचन्द यादव बने गुलाबी देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक
जौनपुर संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गुलाबी देवी स्नातकोत्तर कॉलेज सिद्दीकपुर में प्रबंध समिति का चुनाव में कॉलेज परिसर में कराया गया , जिसमें पर्यवेक्षक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर एवं चुनाव अधिकारी रामआसरे यादव पूर्व प्रधानाचार्य की देखरेख में चुनाव कराया गया । जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से कृष्णचंद्र यादव को प्रबंधक पद पर चयन किया , इसके पूर्व इस पद पर प्रबंधक लालचंद यादव लाले रहे। चुनाव प्रकिया का संचालन प्राचार्य डॉ रामाशंकर यादव ने किया । सबके प्रति आभार कॉलेज के संरक्षक लालचंद यादव लाले ने प्रकट किया।
इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, उपाध्यक्ष रामसूरत मौर्या,उप प्रबंधक लक्ष्मी नारायण यादव ,कोषाध्यक्ष बाकेलाल यादव, मंत्री अश्विनी कुमार ,कार्यकारिणी के सदस्य मुरलीधर यादव ,छोटेलाल, सभाजीत यादव एडवोकेट,डॉ जितेंद्र कुमार यादव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेशचंद्र यादव, रविचन्द ,अंकुर कुमार,रोहित यादव मौजूद रहे।