बेर्रा गाँव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ी श्रोताओं की भीड़
सुजानगंज स्थानीय क्षेत्र के बेर्रा गाँव में चंद्रबली यादव के आवास पर चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथा व्यास बेक्टेश नारायणाचार्य जी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण नित्य ही माखन चोरी लीला करते है। और माँ यशोदा के बार -बार समझाने पर जब कान्हा नही मानते है तो माँ यशोदा ने भगवान को एक रस्सी से बांधना चाहा पर भगवान को कौन बाध सकता है लेकिन माॅ की दयनीय दशा को देखते हुए स्वयं बध जाते है।इस लिए भगवान को न धन ,न पद,व प्रतिष्ठा से नही बाधा जा सकता है भगवान तो प्रेम रूपी बंधन में बध जाते है ।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झाँकी देख पंण्डाल मे बैठे श्रोताओं ने खूब पुष्प की वर्षा कर श्रीकृष्ण के जयकारे भी लगाये ।भगवान श्रीकृष्ण की झाँकी देख सभी श्रध्दालु भाव बिभोर हो गए कार्यक्रम के पूर्व मुख्य यजमान द्वारा श्रीमद्भागवत गीता पर पुष्प धुप चढाकर पूजन कर कथा की शुरूआत की।कथा आरती के बाद सम्पन्न हुई ।इस अवसर पर ध्रुव यादव,रोहित यादव, रामचरन यादव, बेचन राम निषाद, बाकेलाल निषाद, आदि उपस्थित रहे ।