कृपाशंकर सिंह कल आतंकी हमले के विरोध में कैंडिल मार्च निकालकर देंगे श्रद्धांजलि
संकल्प सवेरा,जौनपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को एक जुलूस निकाला जायेगा। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कैंडिल मार्च भी निकाला जायेगा। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और लोकसभा सदर के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला जायेगा। जुलूस क्षेम उपवन से निकलकर कचहरी, अंबेडकर तिराहा होते हुए गांधी जी की प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगा। उक्त जानकारी ओमप्रकाश सिंह ने दी है। ओमप्रकाश सिंह ने जनपद के सभी सम्भान्त नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया है।