कृपा शंकर सिंह ने PM मोदी का नवी मुंबई में किया स्वागत
मुंबई,संकल्प सवेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई दौरे पर रहे अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने नवी मुंबई में एक नए इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। यह मंदिर लगभग 9 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें से 2.5 एकड़ क्षेत्र में भव्य मंदिर बनाया गया है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है।इसके पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
नए इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “आज ज्ञान और भक्ति की इस महान धरती पर इस्कॉन के प्रयासों से श्री श्री राधा मदनमोहन जी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है