हेलिकॉप्टर से पूर्व सांसद के पुत्र की तेरहवीं में पहुँच कृपाशंकर सिंह ने दी श्रद्धांजलि
गाव में हेलिकॉप्टर देखने वालों का उमड़ा हुजूम
संकल्प सवेरा,जौनपुर। प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के पुत्र व शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के अनुज की आकस्मिक मृत्यु मुंबई में हो गई थी। उनकी तेरहवीं पैतृक गांव बस्ती बंदगांन में श्रद्धांजलि देने वालों का ताता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चल कर कार्यक्रम स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरे,
हेलिकॉप्टर देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा,कृपाशंकर सिंह के साथ उद्योगपति अनिल सिंह, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह,पूर्व पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह,आशुतोष सिंह,भूपेंद्र सिंह,संदीप सिंह,राजेश,सुरेंद्र सिंह,कुँवर जय बाबा,सतीश सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।