कृपा शंकर सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व PM अटल बिहारी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
संकल्प सवेरा,दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने उनके समाधि स्थल सदैव अटल स्मारक पहुचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री मनोहर लाल खट्टर, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह,मनोज तिवारी ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है।
पूर्व गृहराज्य मंत्री व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमे वो प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का मुंबई में स्वागत कर रहे। आगे उन्होंने कहा स्व0 अटल जी जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!
‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है। अटल जी की यादें हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।