… पहलगाम हमले पर ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी
कृपाशंकर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी के मन की बात
कृपाशंकर सिंह ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात का 121वां एपिसोड सुना
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121 वां एपीसोड था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को कड़ी सजा देने की बात दोहराई। अपने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर दुखी है, हर भारतीय का खून खौल रहा है। इस दुख में पूरी दुनिया भारत के साथ है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 121वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है। आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है। ये हमला आतंकियों की कायरता को दिखाता है। कश्मीर में शांति लौट रही थी। निर्माण कार्यों में गति आई थी
आतंकी हमले के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वह पूरी दुनिया में है। मुझे ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए, संदेश भेजे। इस जघन्य आतंकी हमले की सबने कठोर निंदा की है। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। पूरा विश्व इस लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है। पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा। साजिश रचने वालों को कठोर सजा मिलेगी। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, रतनाकर सिंह शशि सिंह,अंजना सिंह, समेत दर्जनों लोग रहे।