आज 75 केन्द्रों पर लगेगा कोविड का टीका
सभी केन्द्रों पर टीका रिवर्स सिस्टम से लगेगा
14 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 57 केन्द्रों पर लगेगा टीका
14 मई को 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 18 केन्द्रों पर लगेगा टीका
वाराणसी, 13 मई 2021
वाराणसी संकल्प सवेरा । जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर/कराकर के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। अन्य किसी वैबसाइट या पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करायें। किसी भी लाभार्थी का केंद्र पर तुरन्त रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा और न ही बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण किया जायेगा।
*सभी केन्द्रों पर टीका टोकन देकर रिवर्स सिस्टम से लगेगा। जैसे किसी केंद्र पर 200 टीका लगना है तो केंद्र पर पहले लाभार्थी को 200* *नंबर का टोकन , फिर 199 नंबर का टोकन ……से लेकर सबसे लास्ट में 1 नंबर का टोकन दिया जायेगा।*
इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज़ लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर तथा उनके द्वारा स्लॉट एलॉट कराकर आना अनिवार्य है। दूसरी डोज़ के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह* ने बताया कि जनपद में 14 मई को 18 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी।
क्रसं. केंद्र का नाम क्षमता क्रसं. केंद्र का नाम क्षमता
1 सीएचसी नरपतपुर 150 2 सीएचसी मिशिरपुर 200
3 पीएचसी बड़ागांव 100 4 बीएलडबल्यू केन्द्रीय अस्पताल 200
5 पीएचसी पिंडरा 150 6 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 200
7 सीएचसी हाथी बाज़ार 150 8 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 200
9 पीएचसी सेवापुरी 150 10 अर्बन सीएचसी शिवपुर 200
11 सीएचसी चोलापुर 200 12 जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा 200
13 पीएचसी हरहुआ 200 14 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 200
15 सीएचसी अरा जीलाइन 200 16 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 200
17 पीएचसी मिर्जामुराद 200 18 एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट 100
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह* ने बताया कि 14 मई को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 57 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। केन्द्रों के नाम तथा टार्गेट निम्नलिखित हैं –
13 शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता
1 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 500 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 300
3 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 150 4 ईएसआईसी हॉस्पिटल 300
5 एसएसपीजी कबीरचौरा 100 6 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 200
7 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 200 8 अर्बन सीएचसी शिवपुर 200
9 एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट 200 10 रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा 100
11 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 100 12 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 100
13 श्री रामलक्ष्मी नारायण मा रवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया 100
4 शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता
1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 100 2 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर 100
3 मेडिकल केयर यूनिट 100 4 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर 100
7 ग्रामीण केन्द्रों के नाम ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता क्रसं. केन्द्रों के नाम क्षमता
1 पीएचसी राजातालाब 100 2 सीएचसी हाथी बाज़ार 100
3 सीएचसी चोलापुर 100 4 सीएचसी नरपतपुर 100
5 पीएचसी बड़ागाँव 100 6 पीएचसी पिंडरा 100
7 पीएचसी हरहुआ 100
33 ग्रामीण केन्द्रों के नाम ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केंद्र का नाम क्षमता क्रसं. केंद्र का नाम क्षमता
1 सीएचसी अराजीलाइन 150 2 मिर्जामुराद 150
3 पीएचसी महगांव 100 4 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन 100
5 पीएचसी पयागपुर 100 6 पीएचसी जगरदेवपुर 100
7 पीएचसी बड़ागाँव 150 8 सीएचसी बिरांवकोट 100
9 पीएचसी बरई नेवादा 100 10 पीएचसी देवचंदपुर 100
11 पीएचसी दांदूपुर 100 12 पीएचसी चिरईगाँव 150
13 पीएचसी कादीपुर 100 14 पीएचसी छितौनी 100
15 पीएचसी गोबरहन 100 16 पीएचसी सारनाथ पटेरवा 150
17 सीएचसी चोलापुर 150 18 पीएचसी दानगंज 100
19 पीएचसी नियारडीह 100 20 सीएचसी धरहरा 100
21 पीएचसी हरहुआ 150 22 सीएचसी पुवारीकला 100
23 पीएचसी पिंडरा 100 24 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 100
25 पीएचसी काशीपुर 100 26 सीएचसी गजोखर 100
27 पीएचसी काशी विद्यापीठ 200 28 सीएचसी मिशिरपुर 100
29 राजकीय रेलवे हॉस्पिटल बीएल डबल्यू 300 30 पीएचसी सेवापुरी 200
31 पीएचसी डोमैला 100 32 हैल्थ वेलनेस सेंटर पूरे 100
33 हैल्थ वेलनेस सेंटर गजापुर 100