राजगढ़ निवासी पंकज विन्द,जय शंकर विन्द,सर्वेश विन्द की हुई गिरफ्तारी
मछलीशहर । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी पंकज विन्द पुत्र सत्य नारायण विन्द,जय शंकर विन्द पुत्र राम आसरे विन्द व सर्वेश उर्फ सोनू विन्द पुत्र संत लाल विन्द के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज था।वांछित अभियुक्त कोतवाली पुलिस की गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के कुशल नेतृत्व का.राहुल गुप्ता,का.अंशुमान यादव द्वारा छापामारी कर उक्त तीनों वांछित गैंगेस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।कोतवाल की सख्ती से कोतवाली क्षेत्र के अपराधी या तो भूमिगत हो गये हैं या क्षेत्र से फरार हो चुके हैं।












