कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, दिया पत्रक
केराकत,संकल्प सवेरा।कोटेदारों ने मंगलवार को खाद्यान्न व चीनी लाभांश बढ़ाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में कोटेदारों ने प्रदर्शन किया। सिहौली चौराहे से तहसील तक भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए तहसील तक आए। एसडीएम सुनील कुमार भारती को पत्रक देकर मुख्यमंत्री से खाद्यान्न एवं चीनी का लाभांश बढ़ाने और मानदेय देने की मांग की। एसडीएम ने पत्रक को मुख्यमंत्री तक पंहुचाने का आश्वासन दिया।
आल इण्डियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि यहां के कोटेदारों को सिर्फ 90 रूपया प्रति कुन्तल का लाभांश मिलता है, जबकि देश के अन्य राज्य हरियाणा, गोवा, केरल में 200 रूपया प्रति कुन्तल का लाभांश एवं गुजरात में बीस हजार रूपया मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है। देश के अन्य कोटेदारों की तरह यहां के कोटेदार भी उतना ही काम करते है। मंहगाई को देखते हुए अगर सरकार ने लाभांश नहीं बढ़ाया तो मजबूरन4 दिसम्बर 2024 को समस्त राशन विक्रेताजवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेंगे और खाद्य आयुक्त को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरसू सिंह, रमेश तिवारी, लाल बिहारी गिरी, सुबास यादव, रितश सिंह आदि रहे।