सरायख्खाजा जौनपुर। मखमेलपुर गांव प्रधान राजकुमार यादव की हत्या कांड विरोध में बुधवार को कोईरीडीहां बाजार बंद रहा । ज्ञातव्य है कि मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे जौनपुर शाहगंज मार्ग पर सरायख्खाजा प्राथमिक विद्यालय के पास पोखरे पर बुलेट से जौनपुर शहर जाते समय अपराधियों ने पांच गोली मारकर हत्याकर हत्यारे बाईक से फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध में कोईरीडीहा बाजार में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था।जो पांच घंटे तक जौनपुर शाहगंज मार्ग बंद रहा। घटना के बाद एस पी व डीएम समेत भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए थें। घटना के विरोध में कोईरीडीहा बाजार बंद कर ग्रामीणों व्यापारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी तथा थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह को निलम्बित किये जानें की मांग की है।सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाजार में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों में आक्रोश है ।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि दो नामजद तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।