विमल छगनलाल ज्वेलर्स पर लगा किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की भव्य प्रदर्शनी
जौनपुर,संकल्प सवेरा 21 अगस्त 2025: विमल छगनलाल ज्वेलर्स, जौनपुर में 21 अगस्त से 25 अगस्त तक किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में किसना के नवीनतम डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा, जो परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। विवाह, त्यौहार और खास अवसरों के लिए उपयुक्त यह कलेक्शन हर आयु वर्ग की महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
भव्य प्रदर्शनी में जौनपुर एवं आसपास के ज्वेलरी प्रेमी आकर न केवल इस शानदार संग्रह को देख सकते हैं, बल्कि अपनी पसंद की ज्वेलरी की ख़रीदारी भी कर सकते हैं।
विमल छगनलाल ज्वैलर्स – “किसना जैसे भरोसेमंद और उत्कृष्ट शिल्पकला वाले ब्रांड के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। इस भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से हम जौनपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी उपलब्ध कराना चाहते हैं।”