जफराबाद।11 वी सदी में श्रावस्ती के सम्राट वीर सुहेलदेव समाज व धर्म के लिए कुछ भी कर देने का जज्बा रखते थे।यह बातें मंगलवार को सिरकोनी ब्लॉक के हौज गॉव में स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित राजा सुहेलदेव जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि राजा सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को युद्ध मे मार डाला था।सुहेलदेव का जन्म वर्ष 1009 में बसन्त पंचमी के दिन हुआ था।इनकी योग्यता व युद्ध कौशल देख कर इनको 18 वर्ष के उम्र ने ही राजतिलक कर दिया गया था।इन्होंने भारतीय धर्म, सभ्यता,एवं संस्कृति को अपना परम कर्तव्य माना।कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने सुहेलदेव के चित्र पर माल्यर्पण किया।
उसके पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भृगुनाथ सिंह चौहान तथा संचालन चंदन सिंह चौहान ने किया।स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर खण्ड विकास खण्ड अधिकारी प्रवीन कुमार त्रिपाठी,नितेश सिंह,संतोष सिंह “सौरभ राजभर,मुंडधारी,रितेश भरद्वाज,जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।












