गाजीपुर। घर के बाहर सोये हुए वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के चिलार गांव निवासी रामराज बिंद 60 वर्ष बुद्धवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई लगाकर सो गये। सुबह जब परिजनो ने जगाने गये तो देखे कि खून से लतपत पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणो ने इसकी सूचना नंदगंज पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन किये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जायेगा।












