✍यूसुफ खान/खान भाई
** 30 उपद्रवियों को गिरफ़्तार कर भेजा जेल
** सीधा में पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने पर अब्बोपुर में जम कर हुआ था बवाल
खेतासराय(जौनपुर)10 अगस्त
शुक्रवार की सुबह सीधा में पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने पर ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए अब्बोपुर में हुए बवाल प्रकरण पर पुलिस एक्शन में आगयी।थाने के उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीस नामज़द सहित 250 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।शनिवार को 30 नामज़द लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।
बताते चले कि शुक्रवार को लतीफपुर निवासी सोनू पुत्र राममूरत बिन्द का 22 वर्षिय पुत्र सीधा स्तिथ एक बाग में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली।परिजन और ग्रामीण ने हत्या का आरोप लगाते हुए जगह जगह घण्टो जाम कर दिया था।एसडीएम और सीओ ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने अपनी कार्रवाई को पूरी कर चल दिए।पूर्वाह्न 11:30 बजे आक्रोशित कई गांव के ग्रामीणों ने अब्बोपुर तिराहे पर जबर्दस्त जाम कर दिया।भारी हुजूम ने पुलिस पार्टी पर पत्थर से हमला बोल दिया।जिस से एसपी सिटी अनिल पांडेय, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह यादव, एसआई राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल मेराज अहमद और होम गार्ड मो तारिक घायल गंभीर रूप से घायल हो गए।स्तिथि को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोले छोड़ना पड़ा।चर्चा है कि पुलिस एक राउंड फायरिंग भी की।डीएम एसपी ने मौके का मुआयना किया।सीओ शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।अब्बोपुर बवाल के गुनाहगारो को बख्शा नही जाएगा।कहा कि 30 नामज़द सहित 250 लोगों के खिलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।