मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा (जौनपुर)। मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित हजरत सैय्यद मंसूर बाबा के मजार के खादिम मो. खालिद अंसारी को बीते 22 फरवरी को उक्त बाबा का सलाना उर्स बड़ी अकीदत के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। जिसमें उर्स को सकुशल संपन्न कराने में खादीम मोहम्मद खालिद अंसारी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। जिसको देखते हुए डॉ इलियास अहमद व अपराध निरोधक थाना कमेटी मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने संयुक्त रुप से अंगवस्त्रम व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उर्फ को बीते तीन दिन बाद (तीजा) को बाबा के मजार को केवड़ा जल व ईतर से नहलाया गया और बाबा के मजार की गुलपोशी की गई। जायरीनों चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी।इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता (टिल्लू), अध्यक्ष सुवैब मंसूरी, अनिरुद्ध गुप्ता, शिक्षक नवरत्न कुमार, आफाक खान, बबलू गुप्ता, शिवम गुप्ता, शंकरलाल केसरी, मो. फारुख, खुर्शीद,व आलोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।












