कौशल की छात्राओं ने स्वयं सहायता समूह बनाकर खोल दिया ऑनलाइन बुटीक।
–कोर्स समाप्त होने से पहले ही इनकम करना सीख रहीं हैं युवतियां।
–उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत मिल रहा है प्रशिक्षण
–प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान संवार रही है बेटियों का भविष्य।
जौनपुर,संकल्प सवेरा।”हुनर होगा तो दुनियां खुद कद्र करेगी,एड़ियां उठाने से किरदार ऊंचे नहीं होते” उक्त पंक्तियां कौशल विकास के अंतर्गत फैशन डिजाइनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं उन युवतियों पर सटीक बैठती हैं जिन्होंने कोर्स समाप्त होने से पहले ही अपने हुनर को ना सिर्फ निखारा,बल्कि उसे रोजगार का जरिया बनाकर कमाई भी कर रहीं हैं।प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के टी डी महिला कॉलेज कैंपस स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर फैशन डिजाइनर की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही प्रशिक्षणर्थियो का स्वयं सहायता समूह का गठन करवाकर प्रत्येक समूह के द्वारा एक ऑनलाइन बुटीक का संचालन करवाया जा रहा है,जिससे ट्रेनिंग मे छात्राएं ना सिर्फ फैशन डिजाइनर के बारीकियां सीख रही हैं बल्कि भविष्य में स्वरोजगार के लिए बुटीक चलाने अनुभव ले रहीं हैं।इन छात्राओं के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित बुटीक में आर्डर लाने से लेकर उसकी डिज़ाइनिंग ,कटिंग, सिलाई,कढ़ाई, पैकिंग तथा एकाउंट की जिम्मेदारी भी यही कौशल समूह की छात्राएं ही बखूबी निभा रहीं हैं।
अब तक गठित कुल चार स्वयं सहायता समूह में कुल 40 छात्राओं को जोड़कर संस्था द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत की गई थी,जिसमे महज दो माह के भीतर ही समूहों ने तीन से पांच हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई कर प्रोजेक्ट को सफल साबित कर दिया।अब संस्था ऐसे ही और स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं व युवतियों के लिये प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार के रास्ते खोलेगी।
इनसेट
नही प्राप्त है सरकारी सहायता।
जौनपुर।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर गठित फैशन डिजाइनर की छात्राओं के स्वयं सहायता समूह को कोई भी सरकारी सहायता प्राप्त नही है,बावजूद इसके वे अपने हुनर के जरिये अपनी आमदनी को दिन प्रतिदिन बढ़ा रहीं हैं।ऐसे में यदि इन मेधावी कुशल युवतियों को सरकारी फण्ड अथवा किसी विभाग से बड़ा आर्डर मिल जाये तो स्वरोजगार व स्वयं सहायता समूह की सार्थकता पूरी हो जाएगी।
..800 यूनिफार्म का मिल गया है आर्डर।
जौनपुर।फैशन डिजाइनर की छात्राओं द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के बुटीक को 800 यूनिफॉर्म सिलने का आर्डर मिला है।प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के निदेशक अमर अग्रवाल ने बताया कि कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफार्म बांटने के लिये अभी तक हम मार्केट पर निर्भर थे किंतु हमारे स्वयं सहायता समूहों ने इस समस्या का समाधान कर दिया है।अभी शुरुआती तौर पर हमने प्रत्येक समूह को 200 यूनिफार्म अर्थात 800 यूनिफॉर्म बनाने का आर्डर दिया है।जिससे इन समूहों की कमाई बढ़ जाएगी।