क्षत्रिय विकास संस्था द्वारा कार्यकर्ता संगम एवं जागृति अभियान
जौनपुर,संकल्प सवेरा ,गौराबादशाहपुर! अहमदाबाद से संचालित क्षत्रिय विकास संस्था द्वारा जनपद जौनपुर के मुरादगंज स्थित समरनाथ सिंह चौहान के आवास पर क्षत्रिय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0कौशिक सिंह “तोमर” की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई,जिसके मुख्य अतिथि अ0भा0क्ष0महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठा0आद्या प्रसाद सिंह,विशिष्ट अतिथि कमला सिंह “तरकश” एवं पश्चिमांचल की रहने वाली दीपिका रानी रहीं,
बैठक मे संस्था का उत्तर प्रदेश में विस्तार करने हेतु संस्था के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया, ठाकुर आद्या प्रसाद सिंह द्वारा मुगल शासन काल में स्थापित हुए तेरह राजवंशों चौहान, परमार ,परिहार ,राठौर , सोलंकी, कौशिक आदि को पुनः क्षत्रिय समाज की मुख्यधारा में जोड़कर उनसे रोटी- बेटी का संबंध बनाये जाने पर अति आवश्यकता महसूस करते हुए कहां गया कि,क्षत्रिय सब समान होते हैं ,कोई छोटा-बड़ा,ऊंच-नीच नहीं होता है,
अतः वर्तमान वर्तमान परिवेश में इसकी सख्त आवश्यकता है,इसी क्रम में डॉ0जयसिंह राजपूत ,मोहित सिंह, केपी सिंह चौहान , आदि लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया,सम्मेलन का समापन समरनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया,इस अवसर पर कृष्ण मोहन सिंह चौहान,अभिमन्यु सिंह सोलंकी,परदेसी सिंह तोमर, कृष्णमूर्ति सिंह,विजय बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ,संचालन बीपी सिंह द्वारा किया गया l












