SANKALPSAVERAजौनपुर। जिले में कोरोना की रफ्तार ने अपनी स्पीड बढ़ा दी। रविवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थिति भयावह होती जा रही है। पूर्व में भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट रविवार को आयी इनमें 23 पॉजिटिव हैं। जिले में अब 724 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके है इनमें 9 की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है।शाहगंज में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें एराकियाना की एक महिला, हुसैनगंज के चार, जेसीज चौक के दो और पुराना चौक के आठ लोग हैं।