कर्मयोगी शिक्षक सभी को प्रिय – डा गोरखनाथ पटेल।
विद्यालय स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में सटवा स्कूल पहुंचे बीएसए
स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम भी संपन्न।
झाड़ू लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र सटवाँ में विद्यालय स्वच्छता अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियो के साथ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सटवा बीआरसी प्रांगण में स्थित कम्पोजिट विद्यालय सटवाँ में झाड़ू लगाकर व फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक संकुलों की मीटिंग भी ली। इस दौरान मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील करने के साथ साथ शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं हमेशा कर्मयोगी शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा। अपने छात्रों के साथ मेहनत करने वाले शिक्षक सबके प्रिय होते हैं। आज यहा की स्वक्षता अन्य स्कूलों के लिए एक मिशाल के रूप में देखी जायेगी।
इस अवसर पर डी सी प्रशिक्षण सुरेश पांडेय व मध्यान्ह भोजन डी सी अरुण मौर्य ने भी अपने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी डॉ जवाहर लाल यादव व संचालन संजय कुमार मिश्र ने किया। इसके पूर्व एबीएसए डा जवाहर लाल यादव ने बीएसए डा गोरखनाथ पटेल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक संकुल ए आर पी गण सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, राहुल सिंह, अवनीश मिश्र, हंसराज सिंह , कुशुम मौर्य, अनुज सिंह, सुधा, नेहा, सीमा, संजय मिश्र,धर्मराज तिवारी, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, विजय कन्नौजिया, सुमन गुप्ता, संजय सिंह, अनुज सिंह, ज्योति, शिखा, मधुरानी, अंकिता, स्वाति, राजेश प्रचेता, रामचंद्र, विवेक, प्रभात,गौरव, विकाश, संतोष, प्रवीण आदि शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।