भागवत कथा से पूर्व निकली कलश यात्रा, उमड़ा जनसैलाब
सुइथाकला,संकल्प सवेरा। बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र द्वारा पैतृक आवास अरसिया में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा से एक दिन पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश धारण किए दिखे।
कलश यात्रा कथावाचक चिन्मयानन्द बापू के नेतृत्व में शाम पांच बजे अरसिया के पक्का पोखरा स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पीताम्बर वेश में श्रद्धालु कलशधारी हाथी, घोड़े, प्रभु श्री राम व भगवान शंकर परिवार की झांकी के साथ आकर्षण के केंद्र रहे। कलश धारियों द्वारा लगाए
जा रहे जयकारे से समूचा वातावरण भक्तिभाव में डूबा नजर आया।जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कथावाचक द्वारा कलश के महत्व को साझा करते हुए किसी भी कार्य को करने से पूर्व कलश को स्थापित करना नितांत आवश्यक बताया गया । उन्होंने बताया कि कलश में तैतीस कोटि के देवी-देवता विराजमान रहते हैं। ऐसे में सिर पर कलश धारण करना बड़े ही सौभाग्य का विषय है।गौरतलब हो कि आयोजक बदलापुर विधायक श्री मिश्र द्वारा 25 अप्रैल से 1मई तक भागवत कथा सप्ताह का आयोजन समय 3बजे अपरान्ह से सायं 6बजे तक किया गया है
। जिसके एक दिन पूर्व सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।विधायक मिश्र ने भागवत कथा में क्षेत्र के देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कथा का रसपान करने की अपील किया है।कलश यात्रा में मुख्य यजमान रामउदित मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र, अशोक मिश्र व राकेश मिश्र के अलावा भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।













