बीए की छात्रा काजल की हत्या मौसेरे भाई ने ही गोली मार कर की थी,*
*मृतका के पिता ने दर्ज कराया FIR, हत्या आरोपी की तलाश तेज,
जौनपुर। ननिहाल आई छात्रा की मंगलवार को उसके मौसेरे भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। यह राजफाश हुआ युवती के पिता की तहरीर से। मौसेरे भाई के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है, पुलिस अब उसकी तलाश कर रही अब है।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी काजल महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हूपुर गांव में अपने मामा फतेह बहादुर मौर्य के घर पूजा में शामिल होने आई थी। दोपहर वह कमरे में अकेली थी। इसी दौरान सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रतासी निवासी उसके मौसेरे भाई धर्मेंद्र मौर्य ने गोली मारकर काजल की हत्या कर दी।
आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। युवती के पिता कुलदीप मौर्य ने धर्मेंद्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। बड़ी बहन रिचा मौर्या ने बताया कि जब वह कमरे में पहुंची तो काजल खून से लथपथ थी।