जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश शासन को नामित चार सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रति दिन हत्या,बलात्कार जैसी अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बने हुये है जिसके चलते प्रदेश में अराजकता और जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है बता दें कि बलिया में हुए जय प्रकाश पाल की हत्या एवं प्रदेश में सामूहिक गैंगरेप पीड़ित परिवारों के न्याय एवं उनकी सहायता हेतु सरदार सेना सामाजिक संगठन के द्वारा प्रदेश व्यापी ज्ञापन के माध्यम से चार सूत्री ज्ञापन सौंपा गया 1-आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल फांसी की सजा सुनाई जाय|
2-प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपया सहायता राशि प्रदान की जाय|
3-प्रत्येक पीड़ित परिवार को नौकरी दिया जाय|
4-पीड़ित परिवार को तत्काल शस्त्र लाइसेंस एवं सरकारी सुरक्षा मुहैया कराया जाय|
सरदार सेना जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में बागडोर संभालने में सक्षम नहीं है प्रदेश में पुरी तरह जंगलराज कायम हो चुका है यहाँ अपराधियों को बचाने के लिए
विधायक,मंत्री खुले आम चुनौती दे रहे हैं कानून व्यवस्था ताख पर रखकर प्रदेश की सरकार कुंभ कर्णी निद्रा ले रही हैं जिसका सीधा उदाहरण हाथरस में सामूहिक बलात्कार एवं बलिया में एसडीएम व सीओ के सामने पाल समाज के जय प्रकाश पाल की हत्या कर दी गयी पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से विफल दिखाई दे रहे है क्यों कि पुलिस शायद शासन के निर्देश पर अपराधियों को बचाने का कार्य करती है या इन दरिंदों पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं होती इस सरकार में किसान,गरीब,वंचित तथा महिलाएं पूरी तरह से सहमी हुई है जिसका उदाहरण है कि हाल में ही प्रतापगढ़,आजमगढ़,गोरखपुर, हापुड़,बाराबंकी,चित्रकूट,
बलरामपुर,गाजियाबाद,रामपुर,फतेहपुर,भदोही समेत प्रदेश भर में बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं चरम पर है अतः यूपी की सत्ता में बैठे वर्तमान सरकार का चरित्र बिल्कुल न्याय पूर्ण होने के कारण सरकार को बर्खास्त किया जाय इस अवसर पर धीरज यादव, रोहित विश्वकर्मा,संतोष कुमार पाल,अमर बहादुर चौहान आदि लोग मौजूद रहे|












