पत्रकार संघ ने शोक सभा कर पत्रकार अजय को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर,संकल्प सवेरा । बुधवार को धूप लगने के कारण युवा पत्रकार अजय सिंह का निधन हो गया। पत्रकार की मौत की खबर मिलते ही मीडिया जगत के साथ हर तबके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।गुरुवार को जौनपुर पत्रकार संघ ने शशिमोहन सिंह क्षेम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर पत्रकार अजय सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी । अजय सिंह के बड़े भाई कैलाश सिंह कई वर्षो तक अमर उजाला के व्यूरोचीफ रहे है वर्तमान में वे राष्ट्रीय सहारा वाराणसी में समाचार सम्पादक है।
अमर उजाला अखबार के पत्रकार अजय सिंह तीन दिन पूर्व सिकरारा इलाके में गये हुए थे लौटते समय धूप तेज होने कारण उनकी तबियत खराब हो गयी थी। वे घर पर दवा इलाज कर रहे थे आज दोपहर वे सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के पास डाक्टर से दवा लेने गये हुए थे इसी बीच वे गस्त खा गिर पड़े।
उन्हे जेसिज चौराह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। श्रद्धांजलि सभा मे रामदयाल द्विवेदी, रत्नाकर सिंह,प्रदीप सिंह , प्रेम शंकर यादव,वीरेंद,राधा कृष्ण शर्मा,नीरज मौर्या भारतेंदु मिश्र,लोलालरक दुबे,मधुकर तिवारी,अरविंद सिंह बेहोश,राजीव पाठक,राजेश मौर्य,ऋषि प्रकाश सिंह,विनोद विश्वकर्मा,जेड हुसैन,शेर बहादुर यादव,गोरव सिंह , आदि उपस्थित रहे।












