पत्रकार का IPS बेटा ,मिली डॉक्टरेट की उपाधि
संकल्प सवेरा। उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले के देवकली गाँव के वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह के IPS बेटे संतोष सिंह को रायपुर में मिली डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है
छत्तीसगढ़ कॉडर के 2011 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व SSP रायपुर संतोष कुमार सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें दुर्ग के हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय की तरफ से उनके द्वारा संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों से जुड़े विषय पर शोध पूरा करने पर डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है।
उनके शोध का विषय संयुक्त राष्ट्र के शांति निर्माण प्रयासों की भूमिका व कार्यों की समालोचना पर आधारित था. उन्होंने पाया कि शीत युद्ध के बाद दुनिया में हिंसाग्रस्त राष्ट्रों में शांति को चिरस्थाई बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण (पीस बिल्डिंग) कार्यों पर जोर देने की आवश्यकता है. IPS संतोष सिंह अमेरिका के IACP अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं यह BHU के गोल्ड मेडलिस्ट है 🕺














