पत्रकार की बेटी अम्बेडकर नगर जिले में पाई प्रथम स्थान
पत्रकारों ने हर्ष प्रकट करते हुए दी बधाई
सुइथाकला ।क्षेत्र के सवायन गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष दीक्षित की बेटी आंचल दीक्षित ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में 92फीसदी अंक पाकर अम्बेडकर नगर जिले की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की प्रतिभाशाली बेटी आंचल ने अम्बेडकर नगर जनपद स्थित अशोक इण्टरमीडिएट कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा में जिले स्तर पर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद अम्बेडकर नगर सहित इस क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।
आंचल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा सीता राम दीक्षित पिता सन्तोष दीक्षित माता प्रतिभा दीक्षित तथा अपने गुरूजनों को दिया है। पुत्री की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय पत्रकार डाक्टर प्रदीप दूबे,राजेश चौबे,सन्तोष पाण्डेय,कमलेश त्रिपाठी,प्रणय तिवारी समेत क्षेत्र के अन्य प्रबुद्ध शुभचिंतकों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।