पत्रकार कर्मवीर एवं भाग्यशाली हैं – फादर पी विक्टर
लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ को सेंटजॉन्स स्कूल में सम्मानित किया गया
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ के सजग प्रहरी के रूप में चौकसी करनेवाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हरित तरङ्ग की बैठक भी हुई जिसमें हरित तरङ्ग के सचिव प्रेमशंकर यादव ने वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।इस अवसर पर पत्रकार, शिक्षाविद एवं समाजसेवी भारतेन्दु मिश्र ने हरित तरङ्ग के अध्यक्ष के रूप में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर द्वारा किए गए पौधारोपण जैसे पुनीत कार्य पर प्रकाश डाला।पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने जरूरतमंदों के लिए विद्यालय एवं फादर द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला और इस पुनीत कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलने का वचन दिया।वरिष्ठ पत्रकार रामसिंगार शुक्ल उर्फ गदेला ने विद्यालय के द्वारा ‘सत्यमाचरेत्’ सूक्ति को सार्थक करने के लिए प्रधानाचार्य को साधुवाद दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार कर्मवीर हैं जो विपरीत झंझावातों के थपेड़ों से टकराकर भी लोकतंत्र की रक्षा के सजग प्रहरी के रूप में देश की सेवा करते हैं।पत्रकार सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें देश एवं समाज सेवा का पुनीत कार्य मिला है।इस अवसर पर पंडित रामदयाल द्विवेदी, लोलरक दुबे,वीरेंद्र सिंह,वीरेंद्र मिश्र विराट,राजेश मौर्य,देवी सिंह,जय आनन्द,रमेशचन्द यादव,महर्षि सेठ,शशिराज सिन्हा,चंद्रेश यादव,विशाल विश्वकर्मा,देवेंद्र कुमार,प्रकाश चन्द्र शुक्ल,मोहम्मद खालिद,रामनरेश पांडेय,वीरेन्द्र यादव,सेंटजॉन्स स्कूल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामजी तिवारी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव ने कुशल मंच संचालन किया।