संकल्प सवेरा जौनपुर जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष और मान्यता प्राप्त पत्रकार पंडित रामदयाल द्विवेदी के चाची व एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री शिखर द्विवेदी के दादी का देहांत शनिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे उपचार के दौरान हो गया। ये रामदयाल दृवेदी के छोटे भाई की माता थी ।
जैसा की ज्ञात हो कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी इनका अंतिम संस्कार रविवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।












