जौनपुर,संकल्प सवेरा।जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार व जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पं0रामदयाल द्विवेदी का एंजियोप्लास्टी सर्जरी। मंगलवार को सम्पन्न हुई।हृदय में अचानक दर्द उठने के कारण जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह “क्षेम” ने उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहाँ जौनपुर निवासी वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ गणेश सेठ पुत्र प्रहलाद सेठ निवाशी हमाम दरवाजा द्वारा मंगलवार को उनकी सफल सर्जरी सम्पन्न हुई।












