बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार ने दम तोड़ा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जफराबाद थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव के समीप बीते बुधवार को दिनदहाड़े बुलेट सवार 45 वर्षीय पत्रकार अमिताभ मिश्रा को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा मारी गयी गोली से घायल पत्रकार का उपचार के दौरान बीती रात के वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया। इस हत्याकाण्ड में पुलिस ने चार लोंगो को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि थाना जफराबाद क्षेत्र के ग्राम मिसिर पुर निवासी पत्रकार अमिताभ मिश्रा घर से जौनपुर की तरफ जाने के लिए निकले और जफराबाद थाने से करीब डेढ़ किमी पहले महरूपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आगे आकर अमिताभ मिश्र को निशाना बनाकर चलती स्कार्पियो से गोली चलाया, गोली उनके कमर के ऊपर पेट के पास लगी। गोली लगते ही अमिताभ बुलेट से गिर गए। आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया था।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया और अमिताभ के परिजनों के तहहरीर पर मिसिर पुर गांव के ही चार लोंगो को गिरफ्तार कर लिया है।जिनसे अमिताभ के परिवार से पुरानी रंजिश भी रही है। बताया जा रहा है कि अमिताभ विभिन्न कार्यालयों में स्टेशनरी से जुड़े सामानों की आपूर्ति करने का काम करते थे।