ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने 21 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराया
संकल्प सवेरा,जौनपुर लाइन बाजार थाना अंतर्गत रंजीतपुर में 28 करोड़ लागत की भूमि को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया गया।मुफ्त जमीन रामदयालगंज जूनियर हाई स्कूल के नाम से पूर्व में गांव में दर्ज थी।
इस मामले में जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई गई एवम जांच में तथ्य सही पाए गए |पूर्व में ये भूमि सरकारी भूमि दर्ज रही जिसपर फर्जी तरीके से अपना नाम चडवा लिया गया था जिसे धारा 38 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी न्यायालय सदर द्वारा उपरोक्त खाते से खारिज करके पुनः सरकार के खाते में दर्ज किया गया है।
उक्त 21 बीघा की भूमि पर भविष्य में सार्वजनिक हित में सरकारी कार्यों में उपयोग में लाया जाएगा। इसके साथ ही गांव में ही स्तिथ तालाब एवम नवीन परती खाते कि 3 एकड़ भूमि का सीमांकन करके उसे भी कब्जामुक्त कराया गया जिसपे तालाब एवम पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा।












