संकल्प सवेरा,जौनपुर, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 30 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटवा दिया। यहा पर काफी दिनों से जनक कुमारी के नाम से एक विद्यालय का संचालन होता था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से मौके पर हड़कम्प मचा रहा।
उपजिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल को सूचना मिली कि सरकारी जमीन पर सीहीपुर के पास स्कूल का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने जांच की। जांच के दौरान पाया कि 12340 वर्ग मीटर यानि 6 बीघा भूमि पर फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वा कर कुछ लोग स्कूल का संचालन कर रहे है। स्कूल का नाम जनक कुमारी जूनियर हाईस्कूल है।
धारा 38 के तहत उपजिलाधिकारी न्यायालय ने उपरोक्त खाते से खारिज करके पुन: सरकार के खाते में जमीन को दर्ज कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक हित में उपयोग में लाया जाएगा। वर्तमान स्कूल सत्र समाप्त होने पर इसके ध्वस्तीकरण की कारवाई भी कि जाएगी।












