जौनपुर।जनपद स्तरीय सामान्य अध्धयन प्रतियोगिता परीक्षा जौनपुर अचीवर का आयोजन रविवार को सकुशल सम्पन्न हुआ।प्रथम चरण के तृतीय फेज की परीक्षा में 115 परीक्षाथियों ने प्रतिभाग किया।नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा के विषय मे बताते हुई संयोजक ने बताया कि जौनपुर अचीवर 2019 की प्रथम चरण की परीक्षा दिसम्बर19 के पांच रविवार पर आयोजित की जा रही है।जिसमे विद्यालय स्तर पर छात्र प्रतिभाग कर रहै है ।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अपने विद्यालय से प्रथम आने वाले प्रतियोगियों के बीच द्वितीय चरण की लाइव क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी,जिसमे लिखित,रैपिड फायर,तथा बजर राउंड प्रतियोगिता का आयोजन होगा,जिसमे प्रथम आने वाले छात्र को जौनपुर अचीवर का प्रमाण पत्र ,शील्ड,तथा 6 माह का कंप्यूटर कोर्स निःशुल्क दिया जायेगा।
प्रतियोगिता को निर्विघ्नं सम्पन्न कराने में मंगल चौहान,अनुज पटेल,करिश्मा,अनुराग निषाद,अंचल का सराहनीय योगदान रहा।











