झुंझुनूं विफा ममता के ममता मयी हाथो मे : डॉ भावना शर्मा
राजस्थान। आज झुंझुनूं जिला की विफा अध्यक्ष ममता शर्मा को बनाया गया और यह नियुक्ति विप्र फाउंडेशन महिला की प्रादेशिक अध्यक्ष मंजू शर्मा (बी 1)के द्वारा हुई। ममता शर्मा की ताजपोशी के विषय में सगर्व डॉ भावना शर्मा पूर्व अध्यक्ष महोदया विफा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे गीता देवी और बजरंग लाल जी के आठ संतानो मे चोथे नंबर की इस बेटी बचपन से ही निर्भीक थी और समाज सेवा का जुनून हमेशा ही था। उस समय की तात्कालिक स्थिति अनुरूप इनका विवाह भी श्याम सुंदर जी के बड़े पुत्र श्री अरविंद शर्मा (समाज सेवी) से हो गया अब छ: भाई और एक बहन, दो पुत्र एक पुत्री व कुटुंब के साथ सामाजिक पारिवारिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इन्होंने घर की जिम्मेदारी के साथ साथ ब्राह्मण परिवार की महिलाओं के लिए कुछ करने का प्रयास किया इन्हें समय समय पर समाज में कई जिम्मेदारी दी गई पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी जिनकी ये हकदार थी वह पूरी हुई विफा के अध्यक्ष के रूप में।
छोटी उम्र में ससुर जी के खत्म होने से एकाएक घर की जिम्मेदारी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा की रचनात्मक मुहिम जिनकी बदोलत नवलगढ़, बगड़, सिंघाना, खेतडी, बबाई, पचेरी, मुकुंदगढ, मंडावा, मलसीसर, बिसाऊ, अलसीसर, रतनगढ इत्यादि सहित कलकत्ता मे ये सम्मानित हुई। ये प्रशासन के साथ भी जुड कर कई योजनाओं की साक्षी बनी इन्होंने किसी भी समय किसी भी जिम्मेदारी के लिए अपने आप को हमेशा तैयार रखा आज भी जब इनसे आगे की कार्ययोजना के लिए पुछा गया तो इन्होंने कहा कि मै आज भी एक एक बच्ची को अपने पावों पर खड़ा देखना चाहती हूं और मेरी ख्वाहिश है कि बच्चियों को डिग्री ही नहीं वरन वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप तैयार करना है और मै इसके लिए गावं गावं ढाणी ढाणी काम करूंगी और जहां भी कोई कमी नजर आएगी उसे दूर करने के लिए मै अपनी जी जान लगा दूंगी। आज मेरा वचन है विफा को मै पूर्ण जिम्मेदारी से संपूर्ण विप्र समाज को गौरवान्वित करूंगी।
आज सचमुच ममता जी की दृढ़ता और सरलता से संपूर्ण विफा महिलाओं मे खुशी की लहर है कि वे मुख्यधारा से पिछड गए समाज में नई गति लाएंगी और हम सब इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
डॉ भावना शर्मा
पूर्व अध्यक्ष
विफा जिला झुंझुनूं,
राजस्थान ।