मुंबई,संकल्प सवेरा जाह्नवी कपूर आज के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका जिम लुक हो या एयरपोर्ट लुक देखते ही देखते वायरल हो जाता है। जाह्नवी इस वक्त मुंबई में हैं लेकिन ऐसा लग रहा है वह बीच और समंदर मिस कर रही हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह मन से अभी बीच के किनारे हैं। उनका यह सिजलिंग अवतार फैंस को पसंद आ रहा है
https://www.instagram.com/p/CUEovK4owXI/?utm_source=ig_web_copy_link
ग्लैमरस अवतार
जाह्नवी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह समंदर में पानी के बीच अठखेलियां करती नजर आ रही हैं और अपनी जुल्फों को झटक रही हैं। जाह्नवी ने इस दौरान शिमरी बिकिनी टॉप और स्कर्ट पहना है। वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘mentally here
मैगजीन के लिए कराया था शूट
यह वीडियो तब का जब वह एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करा रही थीं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने मालदीव में इसे शूट किया था।